भिलाई/पटना। 17 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : राजधानी पटना के किदवईपुरी में एक भव्य समारोह के दौरान आगामी फीचर फिल्म ‘साजन का घर प्यारा लगे’ का शुभ मुहूर्त विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। निर्माता डॉ. एन होडा और कमरुल खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक अभिषेक तिवारी कर रहे हैं।
फिल्म के मुहूर्त के दौरान निर्देशक अभिषेक तिवारी ने फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सिनेमा आम ढर्रे से हटकर होगा। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मुख्य रूप से दो महिलाओं की कहानी है। इसमें रिश्तों की अहमियत, विश्वास और अपनों के बीच पनपते दुराव (अलगाव) की भावना के द्वंद्व को बेहद संजीदगी से दिखाया जाएगा। यह एक ऐसी फिल्म होगी जिससे हर परिवार जुड़ाव महसूस करेगा।”
फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी कि ‘साजन का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग आगामी 15 मार्च से शुरू की जाएगी। फिल्म को विजुअली रिच बनाने के लिए इसकी शूटिंग बिहार के ऐतिहासिक स्थलों गया और बोधगया के अलावा राज्य के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी।
मुहूर्त के इस शुभ अवसर पर फिल्म जगत, साहित्य और मीडिया से जुड़ी कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं और उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथियों में प्रोफेसर जय देव, निर्देशक प्रशांत रंजन, लेखक-निर्देशक कुमार सरोज, लेखक-निर्देशक रितेश परमार, अभिनेत्री माही खान, अभिनेता सुजीत सुगना, अभिनेता शुभम दुबे, समाचार प्रस्तोता हर्ष चौधरी, निर्माता सुबीर कुमार और यशवंत कुमार शामिल थे।
सभी अतिथियों ने फिल्म के टाइटल और विषय वस्तु की सराहना की और बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता की कामना की।



