भिलाई। 08 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 80 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्रीन चौक दुर्ग निवासी ने भवन मरम्मत के लिए मदिरा दुकान खाली कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके भवन में पिछले 4 वर्षों से सरकारी फुटकर मदिरा दुकान संचालित है। भवन जर्जर हो जाने के कारण उसकी मरम्मत कराना आवश्यक है। मरम्मत कराकर वहां स्वयं का दुकान संचालित करना चाहती है। साथ ही उक्त मदिरा दुकान संचालक द्वारा अप्रैल से अब तक किराया भी प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर ने आबकारी विभाग को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम पंचायत चंगोरी के सरपंच ने उप स्वास्थ्य केन्द्र चंगोरी की छत मरम्मत कराने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत चंगोरी स्थित उप-स्वास्थ्य केन्द्र की छत जर्जर हो चुकी है और लगातार प्लास्टर गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्वास्थ्य केन्द्र ने मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को आवेदन दिया है। चंगोरी ग्रामवासियों ने शीघ्र कार्यवाही कर छत की मरम्मत कराने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
भिलाई रहवासियों ने हुड़को कालीबाड़ी परिसर की सरकारी जमीन पर पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत की। उन्होंने बताया कि हुड़को कालीबाड़ी परिसर और उसके सामने स्थित शासकीय भूमि पर कुछ पदाधिकारियों द्वारा लगभग 40 साल पुराने फलदार व अन्य वृक्षों की अवैध कटाई करते हैं। यह वृक्ष स्थानीय रहवासियों द्वारा वर्षों पहले लगाया गया था। हर साल नवरात्रि के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जाती है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम भिलाई को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम खपरी धमधा निवासी ने ऑनलाईन भूमि रिकार्ड में सुधार करवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि भूमि रिकार्ड में खसरा नंबरों को ऑनलाईन करने के समय उनकी 0.96 हे. कृषि भूमि को त्रुटिपूर्वक ऑनलाइन रिकॉर्ड में 0.46 हे. दर्ज कर दिया गया है, जिसके कारण उसे परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में तहसील व एसडीएम कार्यालय में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिया गया है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में खाद्य विभाग, नगर निगम दुर्ग, रिसाली एवं भिलाई, समाज कल्याण एवं जिला पंचायत के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में प्राप्त हुए 80 आवेदन, भवन मरम्मत के लिए दुकान खाली कराने आवेदक ने जनदर्शन में लगाई गुहार, उप-स्वास्थ्य केन्द्र की जर्जर छत से हादसे का खतरा, मरम्मत की मांग

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment