भिलाई। 20 जनवरी, 2023 (सीजी संदेश) : शासकीय हाई स्कूल कृष्ण नगर द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। साला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालचंद वर्मा एमआईसी सदस्य न. पा. नि. भिलाई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराज सिन्हा नेता प्रतिपक्ष न. पा. नि. भिलाई तथा विशिष्ट अतिथि नरसिंह नाथ एल्डरमैन न. पा. नि. भिलाई, संजीव अर्नाल्ड, संतोष श्रीरांगे व वार्ड के पार्षद राजेंद्र बंजारे, शंकर लाल देवांगन, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र महिलांग अध्यक्ष शाला विकास व प्रबंधन समिति कृष्णा नगर हाई स्कूल, मदन सेन अध्यक्ष एसएमडी, महावीर वर्मा अध्यक्ष एमसीडी थे।
मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत संस्था की प्राचार्य डॉ शिखा तिवारी, पूर्व माध्यमिक की प्रधान पाठक सुभ्रा भट्टाचार्य एवं प्राथमिक के प्रधान पाठक प्रशांत देशपांडे द्वारा किया गया एवं अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला नायक परमजीत सिंह द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संचालिका भुनेश्वरी देवांगन व्याख्याता द्वारा सरस्वती वंदना किया गया तथा सभी अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती ज्ञान की देवी के तैल चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण व तिलक लगाकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि देवो भावः इसी परंपरा को निभाते हुए सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बालक बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट देशभक्ति गीत नित्य ज्ञानवर्धक नाटक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रीमिक्स हिंदी छत्तीसगढ़ी लावणी उड़ीसा नित्य महाराष्ट्रीयन पंजाबी नित्य जस गीत झांकी की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जस गीत झांकी बड़ा ही आकर्षक एवं भारतीय संस्कृति भक्ति पर कृष्णा राधा का संस्कृति गीत बहुत ही लुभावना एवं मनोरंजक था।
कार्यक्रम के मध्यांतर में वर्ष 21व 22 के बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान नवमी के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विज्ञान इंस्पायर अवार्ड से प्राप्त विद्यार्थियों एवं प्राथमिक से माध्यमिक तक के अच्छे अंक व मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा तिवारी द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं पालको से आह्वान किया गया कि सभी अतिथियों से विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में सहभागीता निभाने एवं सहयोग करने का आह्वान किया गया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने विद्यालयों को नैतिकता बुद्धिमत्ता एवं जीवन में सफल होने के लिए अपने अनुभव शेयर किए और विद्यार्थियों को जीवन संघर्ष एवं आगे बढ़ने का आह्वान किया कार्यक्रम के सफल संचालन प्रशांत देशपांडे, शिक्षिका सविता जगदाले, सहायक शिक्षिका चंद्र किरण साहू द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य एजी नायडू, चैन सिंह, नरेंद्र पिपरोल, मो. रफीक वार्ड के प्रमुख गण श्यामसुंदर मिश्रा, सीमा सोनी, लक्ष्मी नायडू, हेमलता साहू, आरती जयसवाल, सरिता साहू, शंकर साहू, छबि लाल साहू एवं वार्ड वासियों, शिक्षिका चंद्र कुमारी साहू, साहिल कुरेशी, संकुल समन्वयक राम कुमार चंद्राकर, वरिष्ठ व्याख्याता तारा देवी खुटेल, सुनीता पांडे, रुपेंद्र कुमार चंद्राकर, ज्ञान सिंह राजपूत, खेमराज सिन्हा की गरिमामय उपस्थिति थी।