जशपुर11 जून 2025 । फिल्मी स्टाइल से पेशी से लौटते समय कुनकुरी से लोरो घाट पहुंचते ही सिपाहियों को धक्का मुक्की देकर आरोपी होता है फरार। पुलिस सकते में आ जाती है ssp को पता चलते ही पुलिस को कर देते हैं सस्पेंड फिर आरोपी की होती है सर गर्मी से तलाश। आरोपी प्रताप सिंह वर्ष 2023 में एक नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाने के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है, जेल से छूटने के बाद दिनांक 17.05.25 को आरोपी रितेश प्रताप सिंह के द्वारा पुनः उक्त लड़की को शादी करूंगा कहकर, अपने साथ मोटर साइकल में बैठा कर ले गया था। इस दौरान आरोपी रितेश ने लड़की को बादलखोल जंगल में ले जा कर लड़की से गाली गलौच व मारपीट किया था। फिर वह लड़की को अपने घर कुनकुरी ले गया। जहां भी वह लड़की को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। वहां दो दिन लड़की को अपने साथ रखने के बाद, वह लड़की सहित थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत अपने एक रिश्तेदार के यहां गया। वहां भी लड़की को प्रताड़ित करते हुए उसके गुप्तांगों को सिगरेट से जला दिया था, व लड़की के शरीर को दांतों से काटा था।लड़की किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी थी।लड़की की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी रितेश प्रताप सिंह के विरुद्ध बी एन एस की धारा को लेकरबी एन एस की धारा 296,115(2),118,64 व 62 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रितेश को गिरफ्तार कर दिनांक 20.05.25 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। पुलिस के द्वारा दिनांक 02.06.25 को आरोपी रितेश प्रताप सिंह को मुलजिम पेशी हेतु, जिला जेल जशपुर से अन्य छह मुलजिमों के साथ शासकीय वाहन से न्यायालय कुनकुरी ले जाया गया था, पेशी पश्चात वापसी के वक्त शाम को लोरो घाट में आरोपी रितेश प्रताप सिंह पुलिस को चकमा देकर चलती बस से कूदकर कर फरार हो गया था। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया था। साथ ही पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपी रितेश प्रताप सिंह की पता साजी हेतु रवाना की गई थी।मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस टीम फरार आरोपी रितेश प्रताप सिंह की पता साजी के दौरान लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि फरार आरोपी रितेश प्रताप सिंह सरबकोम्बो बादल खोल जंगल में है। भागने के लिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से रुपए पैसे का जुगाड कर रहा है। जिस पर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश पर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर सरबकोम्बो बादल खोल जंगल से फरार आरोपी रितेश प्रताप सिंह को धर दबौचा गया। आरोपी रितेश प्रताप सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की पता साजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम,प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक बसंत खुटिया,आरक्षक विनोद राम, सुरेन्द्र निराला, याकूब एक्का, व आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि मुलजिम पेशी के दौरान कुनकुरी से लौटते वक्त लोरो घाट में पुलिस की चलती बस से कूदकर फरार आरोपी रितेश को पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से ढूंढ निकाला है, उसे गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को ढूंढ निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर निरीक्षक संत लाल आयाम व आरक्षक बसंत कुमार खुटिया को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया जावेगा।