भिलाई। 22 नवंबर, 2024, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग सुखनंद राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नेवई प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे के द्वारा अवैध जुआ सटटा एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी कि इसी दौरान 21 नवंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू पिता धरम सिंह गौतम उम्र 33 वर्ष साकिन टंकी मरोदा गणेश चौक वार्ड नंबर 13 थाना नेवई जिला दुर्ग के द्वारा टंकी मरोदा बाबा टी स्टाल के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है, सूचना पर समक्ष गवाहों के रेड कार्यवाही कर पकडा गया। आरोपी जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू के कब्जे से 02 नग सटटा पटटी एवं 3130 रू बरामद कर किया गया आरोपी का कृत्य धारा 3 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना नेवई क्षेत्र में इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगा।
इस कार्यवाही में उनि खगेन्द्र पठारे (प्रभारी), प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, चितरंजन देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।
अप क्र : 349/24
धारा : 3 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेधअधिनियम 2022
गिरफ्तार आरोपी : जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू पिता धरम सिंह गौतम उम्र 33 वर्ष साकिन टंकी मरोदा गणेश चौक वार्ड नंबर 13 थाना नेवई जिला दुर्ग
जप्ती – रकम नगदी रकम 3130 रूपये एवं 02 नग सट्टा पर्ची 01 डाट पेन