भिलाई। 13 मार्च, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में कार्यरत B S P कर्मी पुनीत राम साहू का मरोदा गेट के पास जनरल शिफ़्ट ड्यूटी आते समय एक्सीडेंट हो गया उन्हें तत्काल उपचार के लिए सेक्टर 9 अस्पताल ई 1 वार्ड में भर्ती करवाया गया। फेस आईडी अटेंडेंट के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं बड़ती जा रही है। प्रबंधन कुंभकर्ण की नींद में सोया हुआ है। सुबह क़रीब साढ़े दस बजे संयंत्र भवन के सामने ठेका श्रमिक लेकराम साहू कोकोवन मनीषा इंटरपारइजेस के पास कार्यरत का ठेंकर ट्रक चालक जो कि अत्यधिक शराब पीकर टेकर चला रहा था साइकिल सवार कर्मचारी को ज़ोरदार टक्कर मारा साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है कर्मचारी को गंभीर हालत मे सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ठेकेदार द्वारा कर्मचारी का गुरुप इन्श्योरेंस भी नहीं करवाने की जानकारी मिली है। पुरानी ट्रक एवं टेकर गाड़ी जिनका फिटनेस नहीं है ऐसे कई वाहन संयंत्र के अंदर चल रही है जिससे लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे सभी वाहनों की जाँच की जाए। एक ही नंबर के वाहनों की कई ट्रक चल रही है जिसकी जाँच आरटीओ विभाग द्वारा की जानी चाहिए। संयंत्र में गाड़ी चालकों की लापरवाही के चलते कर्मचारियों की जान खतरे मे है उन सभी चालकों का पुलिस वेरिफ़िकेशन किया जाना चाहिए। समय रहते भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को इन सभी पर मुद्दों पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।नहीं तो आने वाले समय में प्रबंधन को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन, प्रबंधन से माँग करता है कि इन सभी मांगों को समय रहते ठीक किया जाए एव दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं पुलिस थाना में इनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू संयंत्र में लगातार दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रबंधन को ज़िम्मेदार ठहराया है। संघ के महामंत्री ने मुख्य महाप्रबंधक सेफ्टी एवं मनीषा इंटरप्राइजेस के ठेकेदार से चर्चा कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की एवं ट्रक चालक एवं कंपनी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।