धमतरी। 03 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दो माह पूर्व थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत में हुए ढाई लाख से अधिक की चोरी के वारदात में शामिल फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में नगरी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। मामले के 03 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं जिनसे चोरी की मोटरसाइकिल व जेवर-नगदी सहित कुल 1,74,000/- रुपये का माल बरामद किया जा चुका है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटर सायिकल जप्त की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर, नगरी में दिनांक 07 अक्टूबर को आयोजित भक्ति कार्यक्रम के दौरान प्रार्थी मनोज कुमार जैन, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लाइनपारा नगरी, अपने परिवार सहित रात्रि 09:30 बजे घर में ताला लगाकर कार्यक्रम में गए थे। रात्रि लगभग 11:30 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि –
● गोडरेज अलमारी खुली हुई थी।
● अलमारी से निम्न सामान चोरी कर लिया गया था—
नगदी : 2,15,000/-रूपये
चांदी का करधन : 01 नग
चांदी के पायल : 08 नग
चांदी का सिक्का : 01 नग
कुल मूल्य : लगभग 2,65,000/-रूपये
थाना नगरी द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 47/2025, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना नगरी द्वारा विवेचना के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
संदेह के आधार पर पूछताछ में
● आरोपी तामेन्द्र यादव ने चोरी के जेवर एवं राशि प्रस्तुत की :
चांदी का करधन – 01 नग
चांदी के पायल – 08 जोड़ी
चांदी का सिक्का – 01 नग
नगदी – 20,000/-
रूपये
कुल मूल्य – 70,000/-रूपये
● दूसरे आरोपी पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे से चोरी की रकम से खरीदी गई—
काला रंग की HF Deluxe मोटरसायिकल (79,700/-रूपये)
जप्त की गई।
● तीसरे आरोपी लक्की गुप्ता द्वारा –
25,000/-रूपये चोरी की रकम जप्त कराई गई।
कुल जप्त संपत्ति : 1,74,000/-रूपये
(जेवर, नगदी एवं मोटरसायकिल)
● मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी –
मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरारी पर था, जिसको नगरी पुलिस लगातार मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी की जा रही थी, तभी आरोपी के बस स्टैंड में होने की सूचना पर तत्काल टीम द्वारा बस स्टैंड से दबोचा गया। प्रकरण का मुख्य आरोपी हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान, पिता अंजोर सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 नगरी, घटना के बाद से फरार था।
मुखबिर सूचना पर नगरी पुलिस ने उसे नगरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि –
● वह, जीतू खरे, तामेन्द्र यादव और लक्की गुप्ता
● मोटरसायिकल Splendor Plus CG 06 GR 6940 में
वारदात करने गए थे।
● चोरी के बाद उसकी हिस्सेदारी में 30,000/- रूपये मिले थे, जिसे उसने खर्च कर दिया।
● वारदात में प्रयुक्त मोटरसायकिल भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त की गई।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आरोपी का नाम-
हितेश्वर मरकाम उर्फ प्रधान, पिता अंजोर सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 02 नगरी,थाना नगरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण
(01) तामेन्द्र यादव, पिता दुलचंद यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, नगरी
(02) पुष्पजीत उर्फ जीतू खरे, पिता किरण खरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, नगरी
(03) लक्की गुप्ता, पिता संतोष गुप्ता, उम्र 19 वर्ष, निवासी जंगलपारा, स्कूल के पास नगरी
धमतरी पुलिस की अपील-
धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि—
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।
आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।



