जशपुर। 02अप्रैल, 2025, (सीजी सदेश) : जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ वंश तस्करी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत आरोपी तस्कर पुलिस की नाकेबंदी के दौरान, पिकअप वाहन को छोड़ भाग गया था। आरोपी के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में 4.6.10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 सितंबर 2024 को दोकड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी, कुछ व्यक्ति एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक JH01-EX-7159में अवैध रूप से गौ वंशों को लोड कर दोकड़ा – बंदरचुआ रोड से रांची (झारखंड) की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर दोकड़ा पुलिस के द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुए, दोकड़ा चोंगरीबहार चौक में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी दौरान संदेही पिकअप वाहन क्रमांक JH01-EX-7159 तेज रफ्तार से आया, व पुलिस को देखकर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट के किनारे से पिकअप वाहन को तेजी से निकाल कर भगाने लगा, जिसका पुलिस के द्वारा पीछा किया गया था, पुलिस को पीछा करते हुए देख आरोपी पिकअप चालक ग्राम बगिया के पास पिकअप वाहन को छोड़कर भाग गया था, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदेही पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 11 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक, ठूस ठूस कर भरा गया था, पुलिस के द्वारा सभी 11 नग गौ वंशों को सकुशल पिकअप से बाहर निकाल कर बरामद कर लिया गया था व सभी गौ वंशों की चिकित्सीय ईलाज भी कराई गई थी। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया था।
चौकी दोकड़ा में फरार आरोपी चालक के विरुद्ध4.6.10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था, साथ ही मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी चालक की पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से पता चला कि उक्त संदेही पिकअप वाहन को आरोपी चालक मो. आरिफ उम्र 26वर्ष निवासी साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर( छ ग) के द्वारा घटना दिनांक को गौ वंशों की तस्करी करते हुए चलाया जा रहा था, जो कि पुलिस को पीछा करते देख पिकअप को छोड़ फरार हो गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी चालक मो. आरिफ उम्र 26वर्ष निवासी साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर( छ ग) को उसकी गृह ग्राम साईं टांगर टोली से हिरासत में लेकर चौकी दोकड़ा लाया गया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह पिकअप वाहन के मालिक, साकिर मीर निवासी मुर्गु थाना सीसई जिला गुमला ( झारखंड)के कहने पर 11 नग गौ वंशों को पिकअप में भरकर लुड़ेग क्षेत्र से गुमला ले जा रहा था। जिसके संबंध में पुलिस की जांच जारी है, शीघ्र मामले में शामिल अन्य संदेहियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण के आरोपी मो. आरिफ उम्र 26वर्ष निवासी साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर( छ ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं मामले की विवेचना में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक रामजी साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक दिवान साय, कुलकांत हंसरा, श्याम कुमार चौहान व नगर सैनिक सतीश तिर्की की सराहनीय भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन शंखनाद के तहत् पशु तस्करी में संलिप्त फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है, किसी भी फरार आरोपी को बख्शा नहीं जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- मो . आरिफ हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम साईं टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ0ग)