भिलाई। 16अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : भारतीय बौद्ध महासभा शाखा चरोदा में डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया 13 अप्रैल रात्रि को बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 12:00 बजे केक काटकर एवं आतिशबाजी कर सेलिब्रेट किया गया तथा 14 अप्रैल को बौद्ध विहार चरौदा में बुद्ध वंदना किया गया विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा का सम्मान किया गया तथा बौद्ध विहार के लिए बौद्ध विहार का पुनर्निर्माण करवाने का घोषणा करवाया गया तथा शाम 6:00 बजे संध्या रैली निकालकर चरोदा भ्रमण किया गया उसके पश्चात बौद्ध विहार पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम अतिथि एस वेंकट रामना पार्षद का भी सम्मान किया गया तथा महापौर निर्मल कोसरे के कार्यवॉहक के रूप में बुद्ध विहार मैं डोमसेट एवं पेवर ब्लॉक लगवाने का घोषणा किया गया तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया वह भोजन दान किया गया इस कार्य को करने के लिए अध्यक्ष सुप्रिय टेंभुरकर भावना जन्बंधु सुमन सहारे श्वेता सहारे आशा टेंभुरकर वर्षा थूल सुषमा चौहान मीनाक्षी टेंभुरकर भाग्यश्री अंबाडे नम्रता खोबरागड़े प्रभा खोबरागड़े भीम जनबंधु शशि गेडाम एवं अन्य साथीगण एवं सदस्यों ने मिलकर बड़ी धूमधाम से जयंती मनाया गया।