भिलाई। 02 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : आज पश्चिम मंडल के वार्ड 62, अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण का श्रवण किए। पूरे देश में 20 स्थानों को चिन्हित किया गया था जहां मन की बात का प्रसारण करने वाली दूरदर्शन न्यूज की टीम पश्चिम मंडल के वार्ड – 62, शक्तिकेंद्र क.- 10,बूथ नं.- 41, सेक्टर – 06, अग्रसेन भवन में सीधे प्रसारण के लिए पहुंची थी। मोदी जी के विचारों ने देश की चेतना को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया — जन भागीदारी, नवाचार, संस्कृति और युवाओं की भूमिका पर उनकी दृष्टि अत्यंत प्रेरणादायक रही। ‘मन की बात’ केवल संवाद नहीं, बल्कि जन-जन को जोड़ने वाला राष्ट्रीय अभियान है। मन की बात का श्रवण दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, ब्रजेश बिचपुरिया जी,श्रीमान महेश वर्मा (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा), प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो मनीष पाण्डेय, श्रीमान संजय दानी (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), जिला संयोजक मन की बात कार्यक्रम वीरेंद्र साहू, श्रीमति उपासना साहू (जिला मंत्री), जिला प्रतिनिधि तिलकराज यादव, मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी एवं पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, आमजन की उपस्थिति मे किया गया।
भिलाई पश्चिम मंडल वार्ड 62, अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण का श्रवण किया गया।

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment