दुर्ग, 15 जनवरी 2026/ डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन हब दुर्ग द्वारा आयोजित दसवें राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस समारोह का शुभारंभ गवर्नमेंट वी.वाई.टी. पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग में किया गया। डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन हब दुर्ग, प्रशासन की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका संचालन टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस इन्क्यूब फाउंडेशन मुंबई द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस इन्क्यूब फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर सत्यजीत मजूमदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रोफेसर सुजय दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्टार्टअप्स को नवाचार, रोजगार सृजन और स्थानीय आर्थिक विकास का प्रभावी माध्यम बताया। उद्घाटन दिवस पर आयोजित उद्योग संपर्क एवं खुला संवाद सत्र में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने स्टार्टअप्स और विद्यार्थियों से संवाद किया। इस सत्र में वर्ल्ड वाइड फंड के तपस दास, हिमांशु (ज्वापा फूड्स), हर्ष जैन (एक्सो सोलर), शुभंगी घोष (सस्टेनेबल इंडिया), सुषांतो सान्त्रा (अंजलि फिश फार्म) तथा स्विच ऑन फाउंडेशन से विनय जाजू शामिल रहे।पहले दिन आयोजित स्टार्टअप प्रदर्शनी में शहद उत्पाद, जूट से बने पर्यावरण अनुकूल बैग, प्राकृतिक हेयर ऑयल, हस्तनिर्मित मोमबत्तियां, कृषि एवं तकनीक आधारित स्टार्टअप्स के नवाचार प्रदर्शित किए गए, जिसे नागरिकों और विद्यार्थियों की अच्छी सहभागिता मिली। 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का औपचारिक आयोजन किया जाएगा तथा 17 जनवरी को उद्यमिता यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन हब, दुर्ग ने जिले के नागरिकों, विद्यार्थियों और युवाओं से आग्रह किया है कि वे आगामी कार्यक्रमों में सहभागिता करें, स्टार्टअप प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा जिले के उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम का सक्रिय हिस्सा बनें।
गवर्नमेंट वी.वाई.टी. पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग में दसवें राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस समारोह का शुभारंभ
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



