भिलाई। 25 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ द्वारा टेक्निकल सेमिनार का आयोजन 27 जुलाई रविवार को अनलिमिटेड जुडो अकैडमी हाउसिंग बोर्ड भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ द्वारा रेफरिंग के रूल्स में बदलाव किया गया है. जिस कारण से छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ राज्य के रेफरीयों एवं जूडो प्रशिक्षक हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जूडो महासंघ एवं जूडो यूनियन ऑफ एशिया के अंतरराष्ट्रीय रेफ्रियों द्वारा टेक्निकल सेमिनार लिया जावेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ द्वारा टेक्निकल सेमिनार का आयोजन 27 जुलाई रविवार को हाउसिंग बोर्ड में
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        