दुर्ग 23 जून 2025। एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज चिखली दुर्ग के खेल मैदान में टेपबॉल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक टेप बाल क्रिकेट काउन्सील ऑफ इण्डिया के छग प्रदेश सचिव संतोष भारद्वाज की अगुवाई में किया गया। जिसमें दुर्ग जिले की विभिन्न महिला क्रिकेट टीमें शामिल हुईं। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम गोपाल गर्ग आई.जी. दुर्ग छग पुलिस उपस्थित रहे। टूर्नामेंट की अध्यक्षता एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज के चेयरमेन संजय तिवारी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि विष्णू पाठक ,डॉ टोपेन्द्र शुक्ला और संजय नायक रहे। टूर्नामेंट में विनर टीम भिलाई पैंथर रही एवं रनर टीम नित्या 11 रही।महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में वुमेनस आफ द सिरीज आदिला खान व बेस्ट बालर शोभना ताम्रकार व बेस्ट फिल्डर सपना महानन्द रही। मुख्य अतिथि आई.जी.श्री गर्ग ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण करते हुए खिलाडियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है। संस्था ने चेयरमेन संजय तिवारी ने आयोजन की सफलता के लिए महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक संतोष भारद्वाज एवं उनकी टीम को बधाई दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। यह टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देने में सफल रहा बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। टूर्नामेंट में जगजीत नारायण पाण्डेय ,राजेश त्रिपाठी ,रामचंद्र देशमुख ,रूपा चेलक ,डाँ नीलम चन्द्राकर ,हरी साहू ,रुपेश टेकाम ,रश्मी साहू ,ईशीका यादव व अन्य खेल प्रेमियों ने अपनी सहभागीता प्रदान की ।
खेल से प्रतिभाएं निखरती है : आईजी गर्ग,,,एस आर हाँस्पिटल एण्ड कॉलेज के खेल मैदान में टेपबॉल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



