भिलाई। 17 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : निक्षय निरामय 100दिवसीय पहचान व उपचार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व जिला क्षय एंव कुष्ठ अधिकारी डा अभिषेक श्रीवास्तव सेक्टर मेडिकल आफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 डा आदित्य नारायण शर्मा के संयुक्त मार्गदर्शन में शंकास्पद टी बी, कुष्ठ ओर कुपोषित व्यक्ति एवं वयोवृद्ध स्वास्थ्य के अंतर्गत लकवाग्रस्त, सुनने की क्षमताओं की आवश्यकता वाले ओर विभिन्न 60वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का सर्वेक्षण कराया गया बी ई टी ओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में शंकास्पद टी बी मरीजों का स्पूटम संग्रहण कर ट्रूनाट पद्धति से सेक्टर 9 अस्पताल, जिला चिकित्सालय दुर्ग व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन जांच हेतु भेजा इसमें टी बी के शंकास्पद लोगों का सैम्पल लिया गया जांच निशुल्क कराई जिन का कंफर्म रिपोर्ट आया है उसको निशुल्क टी बी की दवाईयां देकर उपचार प्रारंभ किया गया इस प्रकार के मरीजों को समय पर दवा खिलवाने एंव पोषण आहार की निशुल्क कीट देने निक्षय मित्र बनाते हैं आज आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा,लैब टैक्नीशियन आलिया खातून ओर एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास बी ई ईटीओ सैय्यद असलम विभिन्न सकारात्मक मरीजों के निक्षय मित्र बनकर स्वयं के खर्च से पोषक तत्वों से भर पोषण आहार कीट जिसमे मूंगफली खाने का तेल, गुड, सोयाबीन बड़ी,चना, मूंगफली इत्यादि दिया गया तथा जिन मरीजों का लक्षण रहित थे मितानिन सर्वेक्षण में टीबी संदेहास्पद माना गया था चिकित्सक के सलाह पर जिनहे फेफड़ों के संक्रमण देखने व जांच के निशुल्क एक्स-रे कराने 26 लोगों निशुल्क वाहन के माध्यम से सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ भेजा गया दो दिवस में कुल 48 लोगों का निशुल्क एक्स-रे कराया गया है अभी रेडियोलॉजिस्ट के रिपोर्ट देने के पश्चात सकारात्मक मरीजों को निशुल्क उपचार किया जाएगा इस महत्पूर्ण कार्य में टी बी एच बी राहुल यादव, मितानिन समन्वयक श्रीमती शमीम बानो मितानिन प्रेरकों श्रीमती शकुन साहू श्रीमती प्रतिमा वर्मा श्रीमती सुनीता बिनिया श्रीमती कांति विभोर स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी श्रीमती थानेशवरी साहू,देवीला चंद्राकर,कुमेश साहू, जितेन्द्र पटेल,वेगु गवेल, लीलावती बंजारे , यशवंत साहू श्रीमती राजलक्ष्मी, हेमलता निर्मलकर,सहित क्षेत्र की मितानिन साथियों का भरपूर सहयोग मिला है।