भिलाई। 30 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा एवं पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर जी के 30वीं पुण्यतिथि पर 2 फरवरी को सुरता श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया है।
भिलाई 3 चंदूलाल चंद्राकर व्यवसायिक परिसर बाजार चौक स्थित स्वर्गीय चंदूलाल के प्रतिमा स्थल पर आयोजन सुबह 10 बजे से होगा। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
कार्यक्रम में निर्मल कोसरे महापौर, सभापति, पूर्व सभापति ब्लाक अध्यक्ष, सभी पार्षद गण, पूर्व पार्षद गण, सहित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता, विभिन्न समाज के प्रबुद्धजन एवं बाजार के व्यापारीगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजक सुजीत बघेल, संयुक्त महामंत्री हैं। उक्त जानकारी सतीश धुरंधर ने दी।