सूरजपुर। 30 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : साइबर अपराध से बचने का मजबूत तरीका है खुद सावधान रहना और किसी भी लालच में न आना। यदि हम खुद सर्तक नहीं रहे और किसी लालच में आ गए तो साइबर अपराध की चपेट में आ जायेंगे। साइबर अपराध से सुरक्षित रहना है तो हर डिजिटल व्यवहार में समझदारी और सतर्कता अपनानी होगी। अपने लालच व भय पर काबू करते हुए पूरी समझदारी के साथ ऑनलाइन काम करेंगे तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी साइबर अपराधों से बचा सकेंगे। अपनी ऑनलाइन गतिविधियों को उसी तरह सुरक्षित रखें जैसे आप स्वयं को सुरक्षित रखते हैं, साइबर फ्राड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराए। उक्त बाते डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना भटगांव क्षेत्र अन्तर्गत जरही स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार, 30 अगस्त 2025 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों, नागरिकों का 500 मीटर की मैराथन दौड़ को सूरजपुर कलेक्टर, डीआईजी/एसएसपी एवं एसईसीएल जीएम के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में भाग लिया। एसईसीएल के नमो नारायण सिंह व उनकी टीम के द्वारा कव्वाली के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव एवं नशे की लत छोड़ने का शानदार संदेश देकर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर सूरजपुर एस.जयवर्धन ने स्कूली बच्चों एवं नागरिकों को कहा कि सोशल मीडिया पर अजनबियों के मित्र अनुरोध स्वीकार करने में सावधानी बरतें, जानें कि किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे ब्लॉक करें जो आपको असहज कर रहा हो, किसी व्यक्ति को अपनी मित्र सूची से हटाने का तरीका जानें, उपयोग के बाद सोशल मीडिया वेबसाइटों से लॉगआउट करना याद रखें, अपने फ़ोन को पासवर्ड से सुरक्षित करें, यदि आप देखते हैं कि आपका फर्जी खाता बनाया गया है, तो आप तुरंत सोशल मीडिया सेवा प्रदाता को सूचित कर सकते हैं ताकि खाते को ब्लॉक किया जा सके। नश के उपयोग से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया और नशा न करने और न करने देने के लिए प्रेरित किया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को कहा कि पुलिस के द्वारा साइबर कॉप एवं नशे के विरूद्ध अभियान नवजीवन के तहत आपको साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, सुरक्षित रखने और ब्राउजिंग के लिए प्रेरित करना, नशे से दूरी बनाने और बचाव की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जानकारी देना। उन्होंने कहा कि नशा का काम केवल व्यक्ति की जीवन को संकट में डालना है, नशा से किसी का भला नहीं हुआ। नशे से दूरी बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया खेल है, जीवन की सबसे बड़ी पूंजी स्वास्थ्य है जब आप फिट रहेंगे तो अपने जीवन के लक्ष्यों को पा सकेंगे।
भटगांव एसईसीएल जीएम दिलीप माधोराव बोबडे ने साइबर जागरूकता एवं नशे से दूरी क्यों है जरूरी की जानकारी देते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा हम सभी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण विषय है, जरा सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है। यदि आपने अपने सोशल मीडिया खातों पर सही सेटिंग्स का चयन नहीं किया है, तो पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो को आपकी जानकारी के बिना अन्य लोगों द्वारा देखा, डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है, अपने उपकरणों के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखे, निजी जानकारी ऑनलाईन साझा न करें। जिला प्रशासन व पुलिस के साइबर व नशे से बचाव के अभियान में एसईसीएल प्रबंधन साथ है। खेल गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व नागरिकों की मौजूदगी के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, एपीएम राजकुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े, एसईसीएल भटगांव के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली बच्चों व नागरिकगण मौजूद रहे।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजेतागण।
मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग से प्रथम अशलेस राजवाड़े, द्धितीय नीरज राजवाड़े, तृतीय हिम्मत राजवाड़े, महिला वर्ग में प्रथम फलेश्वरी, द्धितीय नूतन, तृतीय अनिता राजवाड़े रही। दोनों वर्गा में प्रथम प्रतिभागी को 5100 रूपये, द्धितीय को 3100, तृतीय को 1100 रूपये नगद, मैडल, मोमेन्टो, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय की गई। इसी प्रकार छात्र वर्ग में प्रथम रोशन राजवाड़े, द्धितीय टीयस राजवाड़े, तृतीय सूर्यदीप को मैडल, मोमेन्टो, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।