जयपुर 27 मार्च 2024। होली त्यौहार का सबको इंतजार रहता है। राजा हो या रंक, सभी अबीर गुलाल में शराबोर रहते हैं। एक दूसरे को प्रेम और खुशी का इजहार करने के लिए। जयपुर पुलिस ने एक दिन बाद रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने होली मनाई है। दिनांक 24 से 25 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जिला प्रवास दौरान एवं जिले भर में होलिका दहन एवं होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में बिना किसी घटना दुर्घटना के होली के संपन्न होते ही रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानो ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दी।जिले के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/चौकी प्रभारीगण, एवं कर्मचारी रक्षित केंद्र जशपुर पहुंचकर अपने पुलिस कप्तान को रंग – ग़ुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दिए। इसके पश्चात होली मनाने के लिए पहले से ही गाने-बाजे, फ़ाग गीत, ढ़ोल – नगाड़े की तैयारी थी। वहां पहुंचकर सभी ने फोटो लेकर खूब होली खेली एवं ठुमके लगाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा सिंह एवं पुत्र ऋभु समर्थ भी उपस्थित थे।इस अवसर पर जिले के एसपी के साथ मिलकर गानों पर जवानों का साथ दिया। पुलिस होली के इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पांडे, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी सहित पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक समेत जिले भर से अनेक पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक ने होली त्यौहार के अवसर पर दिया आपसी भाईचारे का संदेश,,,, वीआईपी ड्यूटी के बाद शांतिपूर्ण रहा होली
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment