दुर्ग। 01 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक डाॅ. अभिषेक पल्लव के द्वारा 01 मार्च काे अपने शासकीय निवास स्थान में जिला दुर्ग के शहरी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं सभी दलो के पार्षदों व शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारियों की यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं हाेली त्यौहार से संबंधित परिचर्चा करने हेतु मीटिंग आहुत किया गया जिस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक के साथ, अति0 पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर व थाना काेतवाली, मोहन नगर, पदमनाभपुर दुर्ग के थाना प्रभारी एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, अजय गुप्ता एलडरमेन, श्रीमती रत्ना नारमदेव एल्डरमेन, एवं दुर्ग क्षेत्र के वार्ड पार्षदगण बिजेन्द्र भारद्वाज, अमित कुमार देवांगन, ज्ञानदास बंजारे, शंकर सिंह ठाकुर, सत्यवती वर्मा, श्रीमति महेश्वरी ठाकुर, श्रीमती नजहत परवीन, दीपक साहू, राजेश शर्मा, राजकुमार नारायणी, भास्कर कुन्डेल, गुडडू बबीता यादव, सतीश कुमार देवांगन, मनदीप सिंह भाटिया, खिलावन मटियारा, अनुप कुमार चंदानियां, उषा ठाकुर, श्रद्धा सोनी, प्रकाश जाेशी, भाेला साहू उपस्थित हुए परिचर्चा के दौरान निम्नलिखित बिंदुओ पर चर्चा र्हुइ जाे निम्नाुसार है –
1. महाराजा चैक में स्थित यातायात पोस्ट एवं महाराजा चैक का र्साइज छोटा करने हेतु चर्चा हुई ताकि अनावश्यक रूप से यातायात बाधित न हाे।
2. थाना स्तर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदों का एक व्हाटसप ग्रुप तैयार करने हेतु थाना प्रभारियों काे आदेशित किया गया ताकि वार्ड से संबंधित समस्याओं काे ग्रुप मे पार्षदाे द्वारा मैसेज करने पर त्वरित निराकरण किया जा सके।
3. शहरी क्षेत्र के संवेदनशीर्ल इलाकाे में पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।
4. विजुअल पुलिसिंग की मंशा से अपने अपने थाना स्तर पर शाम 06.00 बजे से 10.00 बजे तक पैदल मार्च करने हेतु सभी थाना प्रभारियो काे निर्देशित किया गया।
5. थाना मे स्थित नाेटिस बाेर्ड में संबंधित थाना क्षेत्र में आने वाले पार्षदो एवं एल्डमेनाे की सूची तैयार कर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया ।
6. थाना क्षेत्र के मेन चैक चैराहाे पर थाना प्रभारी का नंबर प्रदर्शित किया जाय ताकि आम जन घटना दुर्घटना से संबंधित सूचना काे तत्काल थाना काे अवगत करा सकें।
7. जनप्रतिनिधि द्वारा किये गये शिकायताे पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियो काे निर्देशित किया गया।
8. हाेली त्यौहार के मददे नजर रखते हुए थाना प्रभारी काे जन प्रतिनिधियाें का थाना स्तर पर शांति बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया।
9. निगरानी, गुण्डा बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों काे निर्देशित किया गया ।
10. रात्रि 10.00 बजे के बाद अनावश्यक रूप से घुंमतुक किस्म के व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगाे के ऊपर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों काे निर्देशित किया गया ।
11. जनप्रतिनिधियों काे श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपना प्रायवेट माेबाइल नं. दिया गया ताकि काेई समस्या हाेने पर अवगत कराया जा सके ।
12. महापौर के द्वारा पुराना बस स्टैण्ड के पास इंदिरा मार्केट राेड का चैडीकरण करने के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल काे ताेडकर 15 फीट अंदर करने हेतु पुलिस अधीक्षक से चर्चा किया गया ताकि इंदिरा मार्केट जाने हेतु जाे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हाेती है उससे निजात पाया जा सके।