भिलाई। 05 मई, 2023, (सीजी संदेश) : खुर्सीपार थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर डबरा पारा चौक के पहले 30 अप्रेल को भिलाई कैंप 1 निवासी 45 वर्षीय श्रीमती उषा प्रजापति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कैंप 1 शांति पारा उनके निवास पहुंच कर परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेने के साथ परिवार को सांत्वना दी। मुलाकात के दौरान उपस्थित परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के उपरांत अभी तक उनके परिवार वालों से कोई मिलने नहीं पहुंचा है और ना ही कोई मुआवजा राशि शासन प्रशासन की ओर से परिवार वालों को प्राप्त हुआ है। जानकारी लेने के पश्चात सुमन शील ने कहा कि इस घटना से एक परिवार को ध्यान देने के साथ अपने पति के टेलरिंग काम में हाथ बटाने वाली पालनहार की मौत हुई है। मृतक के 2 बच्चे थे जिसके सर से माता का साया उठ गया। इस परिवार को हर संभव मदद मिलना चाहिए और हम मृतक के परिजन को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।