भिलाई। 10 दिसंबर, 2024, (सीजी संदेश) : नगरी निकाय में ठेका पद्धति को समाप्त करने, 1 तारीख को वेतन भुगतान, निकाय के कर्मचारियों को वेतन ट्रेज़री के माध्यम से भुगतान करने, ओल्ड पेंशन, अनुकंपा जैसे मांग को सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने जायज एवं कर्मचारियों के साथ जनता के लिए भी जनहित बताते हुए सरकार से इन सभी मांगों को अभिलंब पूर्ण करने की मांग की है । कर्मचारियों के इन मांगो को शासन द्वारा पूरी नहीं किए जाने के कारण 184 नगरी निकाय कर्मचारी द्वारा 11 दिसंबर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का सुमन शील ने संगठन की ओर से समर्थन किया है । कर्मचारियों के मांगो का शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किए जाने से मजबूर होकर सभी कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से दिनचर्या कार्यों में जनता को होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसका दोषी शासन के हठधर्म निति को ठहराया है ।