भिलाई 1 मई 2023। पावर हाउस विजय कांप्लेक्स कैंप 2 में स्थित श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल जटिल बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। दुर्ग जिले की रहने वाली श्रीमती हीरा बाई उम्र 63 वर्ष के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक किया गया वह एकदम स्वस्थ वा सुरक्षित हैं। श्रीमती हीराबाई ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था, कुछ माह पहले वह बहुत परेशान थी। उन्होने शहर के बड़े से बड़े अस्पताल और डॉक्टर से परामर्श किया। लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला, फिर वे भिलाई के श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल मे पहुंची तब उनका चेकअप हुआ। फिर उनकी सभी तरह की जांच करवाई गई। जिससे ये पता लग सके की उनकी बीमारी किस हद तक बढ़ी हुई है। फिर श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल ने उनका इलाज शुरू किया, उनका इलाज “मेस्टेक्टोमी” द्वारा संभव हुआ। मेस्टेक्टोमी एक सर्जरी है, जिसमें एक या दोनों ब्रेस्ट को निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है। मेस्टेक्टोमी आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर को फैलने से रोकने के लिए की जाती है। इलाज के बाद से अब महिला हीरा बाई पूरी तरह से स्वस्थ्य है। इस मरीज का सारा इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है।
SBS हॉस्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर का सफलता पूर्वक इलाज, मरीज ने डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment