भिलाई 29 जनवरी 2023।शैल मोंटेसरी स्कूल हाउसिंग बोर्ड भिलाई में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों पर एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध परिषद के प्रांत संयोजक अतुल नागले, विशेष अतिथि प्रेस संघ के महासचिव खिलावन सिंह चौहान,
अध्यक्षता समाजसेवी संतोष गिरी गोस्वामी, शैल मांटेसरी स्कूल के डायरेक्टर कामेश जयसवाल, प्रधान पाठिका श्रीमती नीता जयसवाल ने खेलकूद, गीत, संगीत और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पालकगण सहित शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।कक्षा चौथी और पांचवी के छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना अकल्पनीय प्रस्तुति देकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने खूब तालियां बटोरी।शिक्षिकाओं के मेहनत ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।