भिलाई 13 मई 2025। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार, 13 मई को 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने फिर एक बार जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। यहां के 100% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं।कक्षा 12वीं में 15 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया है। साईंस ग्रुप में हर्ष लोधी, आदिल देवांगन, प्रिंस साव, शुभम यादव, अभिषेक मोटिया, अर्पित राजपूत, अमनपति, सलोनी गुप्ता,बायो ग्रुप में स्वाति साहू, अंजली मोर्या, शबा अफरीन, समीर रजत, गीतिका सोनी और कामर्स ग्रुप में आस्था कुमारी, आयुष सिंह, अदिति मांझी, नीतीश अग्रवाल, के. किरण और टी. रोशनी ने सफलता प्राप्त की है। इसी तरह कक्षा दसवीं के स्टूडेंट्स कृष गोयल, प्रगति राय, उपासना सोनी, अमन राज, आदित्य सिंह, निधि, दीप्ति यादव, गीतिका, कुमकुम, लक्ष्य भास्कर और आर्शी ने 80% से ऊपर अंक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्टूडेंट्स की इस सफलता पर प्रिंसिपल विभा झा ने खुशी जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स ने अपना,अपने परिवार का और स्कूल का मान बढ़ाया है। स्टूडेंट्स की इस सफलता का श्रेय उन्होंने स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत के साथ-साथ स्कूल की टीचर्स एवं पैरेंट्स को दिया।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने परचम लहराया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment