भिलाई 19 दिसंबर 2024। पी एम श्री के वि भिलाई मे प्राथमिक कक्षाओं के लिए फील्ड विजिट और माध्यमिक विभाग के लिए एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत लगातार अलग अलग दिनों में बच्चो को भ्रमण के लिए अलग अलग स्थानों जैसे मैत्री बाग भिलाई साइंस सेंटर रायपुर और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, शैक्षणिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में IIT भिलाई का भ्रमण भी प्रायोजित है ,जो विद्यालय के 11 वीं और 12वीं साइंस के विद्यार्थियों के लिए रहेगा। इस शैक्षिण भ्रमण से बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला है। मैत्री बाग में प्राथमिक छात्र छात्राएं अलग अलग जीव जंतु और पर्यावरण के विविधता से परिचित हुए तथा साइंस सेंटर में खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। तारामंडल देखने से बच्चे पूरे उत्साह से भरे नजर आए आ रहे थे।वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मशरूम की खेती,कृषि म्यूजियम और कृषि अर्थशास्त्र से संबंधित कई जानकारियां हासिल की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रभा मिंज ने भ्रमण से होने वाले बच्चों के सांस्कृतिक विकास से बच्चों को प्रोत्साहित की। वही भ्रमण प्रभारी शिक्षक कमल नारायण साहू एवं श्रीमती दिव्या परमार ने बच्चो और अभिभावकों को इस योजना से होने वाले बच्चों के मानसिक विकास से अवगत कराते रहे । पी एम श्री योजना के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में ऐसे एक्सपोजर और फील्ड विजिट का कार्यक्रम सत्र 2024-25 में संपन्न होना है। इसलिए के वीं भिलाई के सभी शिक्षक जुनेद खान ,श्रीमती रविन्द्र सहमी ,श्रीमती पिंकी सिंह,श्रीमति अनीता ,,सुश्री अपर्णा, श्रीमती मनीषा ,,श्रीमती दीपिका ने बच्चो के भ्रमण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
पीएम श्री के. वि.बी एम वाई भिलाई का एक्सपोजर और फील्ड विजिट से विद्यार्थी को मिला ज्ञान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment