भिलाई 1 सितंबर 2025। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बी एम वाई भिलाई के 8 छात्र छात्राओं तथा प्रभारी शिक्षक के एन साहु का चयन 35वी राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के पुरूस्कार समारोह के लिए किया गया। छात्र छात्राओं में आराधना ग्रेस, किरण गोडवे ,रोशनी सिंह, प्रफुल्ल विश्वकर्मा,पीयूष वर्मा, आरुष सिंह, गीत वर्मा, और चंद्र निषाद शामिल हुए। राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आरंभ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो क्षेत्रीय स्तर पर अंबिकापुर में आयोजित हुआ था। यहां भिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भोपाल में प्रदर्शन के आधार पर 50 में से 8 बच्चों का चयन संसद के क्रियाकलापों को देखने, नए और पुराने संसद का भ्रमण तथा उन्हें पुरस्कृत करने हेतु किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज शामिल हुईं। युवा संसद प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा अलग अलग स्तर पर आयोजित किया जाता है जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कुछ बच्चों का चयन संसद में पुरस्कृत होने के लिए होता है।बच्चों को क्षेत्रीय स्तर पर तैयारी के एन साहु और सुश्री करुणा कुमारी के द्वारा कराया गया था तथा प्राचार्य श्री मती प्रभा मिंज के दिशानिर्देश से सभी बच्चों ने संसद के गतिविधियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावकों में इन बच्चों के सफ़लता से हर्ष का माहौल है।
केंदीय विद्यालय बी एम वाई भिलाई के छात्र,प्राचार्य और शिक्षक हुए “भारतीय संसद” में सम्मानित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment