कोरबा 19 जनवरी 2026। राठौर क्षत्रिय समाज का भव्य समारोह समाजिक एकता और प्रेरणा का प्रतीक बनकर सामने आया। समाज भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई, बल्कि समाज को संगठित और सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवाओं को संगठन और सामाजिक जिम्मेदारी में सक्रिय भागीदारी की दिशा में प्रेरित करने वाला रहा।समारोह की शुरुआत राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा, संगठन की मजबूती और एकता बनाए रखने की शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर विशेष रूप से उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और महापौर संजू देवी राजपूत उपस्थित रहे। उद्योग मंत्री ने सर्वमंगला मंदिर चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषणा की, जिसे समाजजनों ने तालियों और जयकारों के साथ स्वागत किया।मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि राठौर क्षत्रिय समाज की असली पहचान उसकी एकजुटता और विकासशील सोच है। उन्होंने समाज भवन और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी भी दी।
समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए विशेष ग्रुप का गठन किया गया, जिसके माध्यम से समाज के युवा सदस्य आपसी परिचय और नेटवर्किंग के जरिए सामाजिक गतिविधियों और जनकल्याण पहल में सक्रिय योगदान देंगे।समाज के अध्यक्ष पवन राठौर ने कहा, “यह समाज केवल परंपरा और सम्मान तक सीमित नहीं है। हम इसे एकजुट और सशक्त बनाकर नई दिशा देना चाहते हैं। हमारे प्रयास होंगे कि युवा, बुजुर्ग और सभी सदस्य मिलकर समाज की सेवा, विकास और संगठन की मजबूती में योगदान दें।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थापना और युवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसी पहल समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा लाएंगी।समारोह में अध्यक्ष पवन राठौर, महामंत्री राजेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष ओकार राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राठौर और समाज अध्यक्ष संतोष राठौर को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा सहित पूरे संभाग से आए समाजजनों ने अपनी उपस्थिति से समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती का संदेश दिया। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और समाजजनों का आभार व्यक्त किया। यह भव्य आयोजन यह स्पष्ट करता है कि समान सोच, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारी ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी हैं।
राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा और युवा सम्मेलन ने जगाई नई ऊर्जा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



