भिलाई। 09 जनवरी, 2022, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में राज्य स्तरीय बंगला हिन्दी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे केरोके म्यूजिक का विशेष आकर्षण रहेगा । इस संगीत प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता 12 से 15 जनवरी तक प्रात: 11 बजे से कालीबाड़ी सभागृह में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता तीन वर्गों में क्रमश: 6 से 12 वर्ष, 13 वर्ष से 18 वर्ष तथा 19 से ऊपर तक के आयु वर्ग में आयोजित की जायेगी। पोस्टर विमोचन के इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय, सोनाली सेन , सत्यजीत दास, अजय सिन्हा, तपन मजूमदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।