भिलाई। 22 अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री विष्णु देव व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ओर मिशन संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ एन एच एम के अधिकारी कर्मचारी का मार्च महीने का वेतन का भुगतान अभी तक नहीं होने पर शीघ्र बजट आबंटन कर वेतन भुगतान कर राहत दिलाने की मांग किया है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि यघपि मार्च माह का वेतन सभी विभागों को नया बजट स्वीकृत उपरांत थोड़ा विलंब से मिलता है उसके बावजूद सभी विभागों में नियमित, रेगुलर, संविदा, डी एम एफ ओर मिशन कर्मचारियों को वेतन भुगतान हो चुका है मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक के अधिनस्थ कर्मचारी चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम ओर एम पी डब्लू,जे एस ए ,बी पी एम, बी डी एम, सीपीएम ओर डीपीएम सहित विभिन्न कार्यक्रम के समन्वयक को वेतन भुगतान नहीं हुआ है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि अब कुछ दिन में अप्रैल माह की भी वेतन आ जाएगा ऐसे में दो महीने की आर्थिक स्थिति का बजट गड़बड़ा जाता है लोगों को अपने लोन की किश्त, स्कूल के बच्चों को फीस, वैवाहिक सत्र चल रहा समाजिक मामलों में लेन-देन महाना राशन ओर रोजमर्रा की चीज़ की लेना देन बकाया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ओर सरकार संवेदनशील है किंतु अधिकारी वर्ग सरकार को बदनाम करने में कसर नहीं छोड़ते हैं हालांकि केंद्र सरकार ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन भत्ते का बजट जारी किया है मिशन संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर की जिम्मेदारी है कि उनके अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारी को समय पर प्रतिमाह 1से 5तारीव को वेतन दिलाए लेकिन मिशन संचालक स्वास्थ्य कार्यालय में भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला है वेतन दिलाने की मांग करने वालों में संरक्षक ओ पी शर्मा ने, प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री सैय्यद असलम आर डी दीवान एस पी देवांगन, अश्वनी गुर्दे कर प्रमेश पाल संभागीय अध्यक्ष अजय नायक जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता खिलावन चंद्राकर महामंत्री लक्ष्मी कांत धोटे राघवेन्द्र साहू श्रीमती मंजू राय स्वणलता तुरकाने सुशीला सिंह दीपक गायकवाड़ मुकेश शर्मा भोज साहू, सहित समस्त पदाधिकारी ने किया है।