भिलाई। 27 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : सीए भिलाई ब्रांच द्वारा स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। दुर्ग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. अरूणा पलटा उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुमित अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्रों को स्टार्टअप संबंधी आवश्यक जानकारियां दीं। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए बिवोर कुमार उपस्थित रहे।
सीए भिलाई ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें दुर्ग हेमचंद यादव विवि की वाइस चांसलर डॉ. अरूणा पल्टा ने उनका मार्गदर्शन किया। “किक स्टार्ट द स्टार्टअप” कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई बिजनेस आइडिया है तो निश्चित आप उसे एक स्टार्टअप के रूप में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं भी शुरू की गई हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। सीए पायल जैन ने इस दौरान बताया कि यह कार्यशाला ब्रांच की सिकासा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। वहीं 3 दिसंबर को कॉमर्स ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र हिस्सा ले सकते हैं।



