भिलाई 15 मई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना सुपेला में विवेचको की बैठक ली गई। बैठक में सुपेला थाना के लंबित अपराधों का बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की गई । समीक्षा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में धोखाधड़ी एवं ठगी धारा 420 के अपराधों के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन दिया गया । शरीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के निकाल हेतु विवेचको को तरीके बताए । नए कानून में दिए गए प्रावधान अनुसार बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरणों को 60 एवं 90 दिवस में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। थाने स्तर पर संधारित समस्त रिकार्ड को एक सप्ताह के भीतर अद्यतन करने की हिदायत दी गई तथा विवेचकों को लंबित अपराधों के निकल हेतु 07 दिवस का समय देते हुए अगली समीक्षा बैठक तक अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में रीडर प्रथम निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव, स्टेनो श्री गोकुल राम देवांगन, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव एवं थाना के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।
एसएसपी ने ली विवेचकों की समीक्षा बैठक,,,,लंबित अपराधों के निराकरण करने दिया गया मार्गदर्शन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment