भिलाई 9 अगस्त 2025। दुर्ग पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए आपरेशन मुस्कान अभियान जुलाई माह में चलाया गया।इस अभियान में 181 बच्चों को विशेष प्रयास कर खोजबीन कर गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार के को मिलाया गया। इस अभियान के दौरान गुम हुए प्रत्येक बच्चों के घर पर जाकर उनके परिजनों रिश्तेदारों एवं मित्रों से संपर्क करते हुए हर एक प्रकरण की समीक्षा करने के उपरांत रणनीति बनाकर टीम का गठन कर ऐसे संभावित स्थान पर भेजा गया। जहाँ गुम बच्चों के मिलने की संभावना थी, ऑपरेशन मुस्कान के तहत न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे भारत वर्ष में पुलिस टीम को भेजकर 31 बालक, 150 बालिका, कुल 181 गुम बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। इसमें से 28 बालक एवं बालिका को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, उडीसी, राजस्थान, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, तेलगाना एवं आंध्रप्रदेश से सकुशल बरामद कर उनकी घर वापसी करायी गयी। राज्य भर में व्यापक स्तर पर चलाये गये अभियान में सर्वश्रेष्ठ कामयाबी हासिल करते हुए दुर्ग पुलिस ने प्रथम स्थान पर रहकर 181 बालक बालिकाओं को बरामद करने में सफलता अर्जित की है। इस अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों को विशेष प्रयास कर खोजबीन व दस्तयावी में लगन एवं मेहनत के फलस्वरूप थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, थाना प्रभारी जामुल राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी खुर्सीपार आनंद शुक्ला, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई अंबर भारद्वाज, थाना प्रभारी मिलाई भट्ठी राजेश साहू, थाना प्रभारी अम्लेश्वर राम नारायण ध्रुव, थाना प्रभारी नंदनी नगर पारस सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी अमित अंदानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।
थाना प्रभारी का एसएसपी ने किया सम्मान,,,,,181 बच्चों को खोजबिन कर परिवार से मिलाने में रही दुर्ग पुलिस नंबर वन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment