धमतरी 22 दिसंबर 2025। धमतरी जिले में नशे के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। Sp के निर्देश के तहत जिले में अवैध शराब, गांजा, हेरोइन (चिट्टा) सहित मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कचना स्थित कश्यप ढाबा एवं रेस्टोरेंट के अहाता में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु संग्रहित की गई है।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा जाना पाया गया।देशी मसाला शराब – 26 पौवा (कीमत 2,600/-रूपये )गोल्डन गोवा – 08 पौवा (कीमत 960/-रूपये)
कुल जुमला कीमत 3,560/- रूपये की शराब जप्त की गई।उक्त संबंध में चौकी बिरेझर में अप.क्र. 343/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी रविशंकर कश्यप, पिता – गन्नालाल, उम्र – 49 वर्षनिवासी – विन्ध्यवासिनी वार्ड, धमतरी
वर्तमान पता – ग्राम कचना, चौकी बिरेझर, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.) थाना कुरूद द्वारा चखना ठेलों पर कार्यवाही
इसी क्रम में थाना कुरूद क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड नहर पार, कुरूद में तीन अलग-अलग चखना ठेलों पर दबिश देकर, लोगों को शराब पीने के साधन उपलब्ध कराते हुए तीन व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।आरोपी में श्रवण यादव, पिता – बिजुल यादव, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – संजय नगर, कुरूद लक्ष्मण देवांगन, पिता – राधेश्याम, उम्र – 28 वर्ष, निवासी – संजय नगर, कुरूद नेमीचंद साहू, पिता – मोतीराम साहू, उम्र – 47 वर्ष, निवासी – शांति नगर, कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे से दूर रहें एवं अवैध मादक पदार्थों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।धमतरी पुलिस नशे के खिलाफ सख्त,समाज की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शराब जुआ सट्टा और मादक पदार्थ के खिलाफ एसपी का प्रभावी धर पकड़ अभियान,,,, कई लोगों के ऊपर हुई कार्रवाई
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



