भिलाई। 13 अप्रैल 2025, (सीजी संदेश) : मसीही समुदाय द्वारा आज पाम संडे के अवसर पर शहर के गिरजाघर में विशेष की गई और यीशु मसीह के यरूशलेम में विजयी प्रवेश को याद किया। बैप्टिस्ट चर्च भिलाई सेक्टर 6 मे भी इस अवसर पर रैली निकाल कर यीशु मसीह के क्रूस पर लोगो के लिए बलिदान होने से पूर्व यरूशलेम विजय प्रवेश को याद किया। सभी लोग हाथों में खजूर की डालियां लेकर रैली मे “धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है।”
आकाश में होशाना-होशाना
दाउद की संतान को
होशाना-होशाना
* राजा जो कभी न हारा
यीशु प्यारा- यीशु प्यारा
जैसे नारे लगाकर यीशु मसीह की जयजयकार किए। रेव्ह प्रभु मनोहर द्वारा यीशु मसीह के स्वभाव के तीन प्रमुख लक्षण को बताया गया कि वह धर्मी था, उसमे उद्धार था, वह दीन था। हर एक मनुष्य मे यदि यह तीनो लक्षण हो तो समाज का नैतिक उत्थान हो जायेगा। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष एम जोनाथन, सचिव के जोयल, कोषाध्यक्ष जी बाला आशीर्वादम और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।