भिलाई। 16 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्पर्श अस्पताल रामनगर एवं बंसल ब्रदर्स वैशाली नगर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर स्पर्श अस्पताल ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्पर्श अस्पताल की तरफ से विनोद ने 12 सत्यम ने 38 गगन ने 14 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 86 रनों का स्कोर खड़ा किया बंसल ब्रदर की तरफ से महेश ने दो और डोमन ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल ब्रदर की टीम ने प्रदीप के बीच महेश के 14 रनो बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 84 रानी बना पाई और वह दो रनों से मैच हार गई। मुख्य अतिथि विजय बघेल की संसद द्वारा विजेता व उप जिला खिलाड़ियों को कप व नगद राशि 51हजार प्रदान किया जो पार्षद संतोष मौर्य द्वारा दिया गया है। इस कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में आंचल की 16 टीमों ने भाग लिया था, पहले समस्त टीमों को चार पूलों में बांटकर लीग मैच कराया गया था। उसके बाद नॉकआउट मैच कराए गए। और अंत में फाइनल मैच खेला गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी अनूप बंसल, डॉ संजय गोयल, महेश वर्मा पूर्व अध्यक्ष भाजपा, भोजराज सिन्हा नेता प्रतिपक्ष, दिव्या भसीन मक्कड़, डॉ सविता ललित मोहन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, पार्षद संतोष मौर्य, राम उपकार तिवारी, राजमणि दुबे, अरविंदर सिंह खुराना, पंकज सेठी, कैलाश ठाकुर, राहुल सिंह परिहार आयोजन समिति के ललित मोहन उपस्थित थे।



