मोहला मानपुर 3 जून 2023। हौसले बुलंद और कुछ करने की तमन्ना हो तो किसी हद तक भी जाया जा सकता है। ऐसी ही एक तस्वीर देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पदभार संभालने के बाद अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही हैं। आम जनमानस से उनके निवास स्थान तक जाकर मुलाकात कर परेशानियों से रूबरू हो रही है। अपने विभाग के बारे में जानकारी ले रही है।
3 मई को रोज की तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) ताजेश्वर दिवान एवं डीआरजी टीम के साथ मोटरसाइकिल से जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र सघन दौरा अंतर्गत मानपुर से कोरचा,सम्बलपुर, बुकमरका, कोहका,पिटेमेटा, सीतागांव,मदनवाड़ा, चाउरगांव,कनेली का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात किए।उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही भ्रमण के दौरानआगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के पोलिंग बूथ पहुंच मार्ग का निरीक्षण भी किया गया।