भिलाई। 17 दिसम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई वार्ड 33 विवेकानंद नगर कैम्प 2 सतनाम मोहल्ला के लोगों के मांग पर नींव से 20 फीट ऊंचा जैतखाम का निर्माण कराया जा है। बाबा गुरु घासीदास के नव निर्मित जैतखाम का भूमिपूजन सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के हाथों से श्रीफल फोड़कर किया गया। सतनामी समाज के संतराम देशलहरे ने बताया कि पुराने जर्जर हो चुके जैतखाम को तोड़कर नए रूप से जैतखाम व चबूतरा निर्माण का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के सहयोग से हो रहा है तथा 18 दिसम्बर गुरु घासीदास जी के जयंती के अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के हाथों में जैतखाम में पालों चढ़ाने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। बाबा गुरु घासीदास के पवित्र जैतखाम को बनाने से पहले सतनाम पंथ के अनुयाई अहिवारा ओखड़ा के ओसी राम के द्वारा विधिवत मंत्रजाप के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के उपरांत सतनाम पंथ के अनुयाई के उपस्थिति में जमीन से लगभग 4 फीट खोदकर जैतखाम के नींव में चंदन की लकड़ी एवं श्रीफल को सतनाम मोहल्ला के संतलाल देशलहरे, श्रीमती देशलहरे तथा सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के हाथों से रखवाया गया। इसके उपरांत समाजसेवी सुमित्रा मांझी के साथ 05 महिलाओं की उपस्थिति में उनके हाथों से नींव ढलाई कार्य को प्रारम्भ करवाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने समाज को एकता, भाईचारे, तथा समरसता का संदेश दिया है। इस क्षेत्र में बन रहे जैतखाम के होने से बाबा के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देगा । इस अवसर पर नगर के समाज सेवी श्रीमति सुमित्रा मांझी, घशिया राम जोशी, दीपक मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे है ।



