भिलाई। समाजसेवी केएनसी नायर का विगत दिनों हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। वे समाज में अपने कार्यों के नाम से जाने जाते थे।उनके निधन पर समाज सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों ने गहरा संवेदना व्यक्त किए है। भिलाई इस्पात संयंत्र में अपना सेवाए लंबे समय तक दिए हैं।शिल्प सागर अपार्टमेंट फ्लैट नं. 102 मैत्रीकुंज रिसाली निवासी केएनसी नायर उम्र 79 वर्ष का निधन बुधवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को रामनगर मुक्तिधाम में होगा। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 10.30 बजे निवास स्थान से निकलेगी। वे उषा नायर के पति व आदर्श नायर व शिल्पा पिल्लई के पिता और जी सुरेश पिल्लई (बाबे) के ससुर थे।
समाजसेवी केएनसी नायर नहीं रहे,,,, लंबे समय तक भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएं दिए,,,, अंतिम यात्रा 13 जनवरी को

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment