जशपुर 06 अगस्त 2025। जशपुर नगर के व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों ने अवगत कराया कि जशपुर नगर में अनेक सब्जी विक्रेता सड़क किनारे दुकानें लगाकर यातायात बाधित कर रहे हैं।जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, कुछ प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की भी मांग की गई, ताकि यातायात को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोका जा सके।एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री यागेश्वर उपाध्याय से चर्चा की। अब सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को शीघ्र ही नोटिस जारी किया जाएगा, उन्हें निर्धारित स्थान (शेड) में दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना की स्थिति में उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, यह कार्यवाही जिला प्रशासन के समन्वय से की जाएगी। इस विषय में शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे नगर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी संघ के श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री विनोद गुप्ता, श्री शिवनारायण सोनी, श्री रितेश गुप्ता, श्री संजय जैन, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री प्रफुल्ल गुप्ता, श्री विमल जैन उपस्थित थे। इसके साथ ही नगरपालिका से श्री लिलेन्द्र प्रधान, श्री भोला यादव एवं अन्य उपस्थित थे।एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि शहर के व्यापारीगण आज सब्जी मार्केट की मार्ग व्यवस्था को लेकर मिले, सीएमओ से चर्चा की गई है, रोड किनारे सब्जी लगा रहे व्यापारियों को नोटिस जारी किया जायेगा और उन्हें शेड में दुकान लगाने हेतु निर्देशित किया जावेगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगें।
पुलिसिंग के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन एसएसपी के द्वारा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment