गेवरा दीपका 23 जून 2025 । कोयला मजदूर सभा (HMS) की एक आवश्यक बैठक HMS के गेवरा क्षेत्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष श्री रेशम लाल यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कोयला मजदूर सभा HMS के यह बैठक आगामी 4 जुलाई को हिंद मजदूर सभा एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू व उनके साथ हिन्द मजदूर सभा के वरिष्ठ पदाधिकारीयो की प्रस्तावित गेवरा आगमन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बुलाई गई थी।
गेवरा क्षेत्र में लगातार 25 वर्षों से सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान पर कायम रहने का सिल्वर जुबली समारोह मनाया जाएगा, इस समारोह में हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू जी मुख्य अतिथि होंगे। श्री यादव के अगुवाई में कोयला मजदूर सभा HMS गेवरा दीपका में माननीय श्री सिद्धू का स्वागत एक भव्य उत्सव के रूप में किया जाएगा, जिससे संगठन की एकता, ताकत और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश पूरे क्षेत्र में जाए।बैठक में गेवरा, दीपका और सेंट्रल वर्कशॉप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से तरुण राहा, एस डी मानिकपुरी, गिरजा साहू, सृष्टिधर तिवारी, ललित राठौर अमृत लाल चंद्रा, जी. उदयन, शेख चांद मंसूरी, अनिरुद्ध सिंह, अनुज कठौते, राकेश बैंजामिन, फैयाज अंसारी, एस के राबिन्सन, लाल बाबू, अजय सेंगर, महादेव सतनामी, राजीव रंजन सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह, मकसूद अहमद, रविंदर स्वर्णकार, शंभू प्रसाद तांती, लक्ष्मी प्रधान, गोपाल यादव, मोहम्मद अजहर, शिव कुमार, बी. एल. खूंटे, सुशील श्रीवास,उमेश्वर नर्मदा, वीरेंद्र खरे, ज्ञान सिंह, संतोष भोई, अरविंद राय, लक्ष्मी प्रधान, रंजीत राय, रबि बेहरा,रोहित, मनीष सिह, मुकेश यादव,अनिल साहू, सुनील डडसेना, प्रेम रावत, नागराज पटेल,दिनेश यादव, सोनू राम, घसिया, सुनील राय, वजाहद,प्रवीण राजपूत, ब्रिजेश,कनीराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की मजबूती को और रेखांकित किया।HMS गेवरा दीपका क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक तैयार हैं।
लगातार 25 वर्षों से सदस्यता सत्यापन में प्रथम स्थान रहने पर सिल्वर जुबली समारोह ,,,, कोयला मजदूर सभा (HMS) की बैठक सम्पन्न

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment