भिलाई। 28 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री एवं नगर पालिक निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीजू एन्थोनी ने, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के निर्माण क्षेत्र मे लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 1500 रूपये की मासिक पेंशन का तोहफा देने के लिए ह्रदय से आभार माना है, कई वर्षो से असंगठित क्षेत्र के. मजदूरों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर शारीरिक रूप से कमजोर हो चुकने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है फलस्वरूप ऐसे मजदूरों के सामने आजीवका की समस्या आ खड़ी हो जाती है, छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ जिसमे डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना, के तहत स्वास्थ्य की सुरक्षा, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के अंतर्गत 1-1लाख रूपये की राशि का वितरण, छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास का आबंटन आदि योजनाओं से श्रमिकों, गरीबो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया गया है, इसी क्रम मे मजदूरों को 1500 रूपये का पेंशन निश्चित रूप से वृद्ध हो चुके श्रमिकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें समाप्त कर नया आत्मविश्वास जगाएगा. पिछली सरकारों द्वारा श्रमिक वर्ग का केवल शोषण किया गया, केवल पूंजीपतियों का ख्याल रखा गया. प्रदेश की गरीब जनता का भूपेश सरकार पर भरोसा और भी बढ़ गया. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा से दबे कुचले और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की रही है, भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे सामाजिक आर्थिक सुधार के कार्यक्रमो को और आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव मे जनता एक बार फिर अपना आशीर्वाद भूपेश सरकार को देगी और छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनाएगी।