भिलाई। 20 जून, 2025, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया इस अव, अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इस रोग को हंसिया रोग भी कहते हैं साधारण भाषा में लाल रक्त कणिकाएं अर्ध चंद्रा आकार की हो जाती है जबकि वास्तविक रूप में गोल होती है इसका आकार परिवर्तन होने से रोगियों को पीडा दायक दर्द, सांस लेने में तकलीफ़, हाथ पैरों में सूजन और दर्द का दौरा भी पड़ सकता है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सिकलिग रोगियों की प्रारंभिक जांच कर रोकथाम बचाव और निदान करना है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने अपने संदेश में बताया कि विश्व में सिकल सेल दिवस मनाने का प्रमुख कारण कि इस रोग के प्रति जागरूक करना और रोगियों के प्रति सहयोग और वैश्विक स्तर पर रिसर्च कर रोकथाम में मददगार बनना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी ने अपने संदेश में कहा कि वैश्विक स्तर पर समुदाय को प्रभावी आत्म वकालत करते हुए सशक्त बनाने के लिए नीति निर्धारण व इलाज के विकल्पो को मजबूत बनाना है कार्यक्रम की कंसल्टेंट प्रितीका पावर ने बताया कि सिकलिग की निशुल्क जांच प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र करतीं हैं मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है इस के लक्षणो को प्रसारित करके ज्यादा से ज्यादा जांच कराने का प्रमुख कारण यह है कि हर साल गंभीर सिकलिग थैलीसीमिया रोग से 3 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि सरकार सिकलिग रोगियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दे रही है ताकि सामाजिक मंच पर सभी लाभ के हकदार हो सके कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती थानेशवरी हेमलता निमलकर भूपेंद्र सिंहा चम्पा कली सोनी सहित स्वास्थ्य अमला मितानिन प्रेरकों सतरूपा, कांति विभोर, सुनीता बिनिया, गीता, झामिन, उपस्थित रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में मनाया गया सिकल सेल दिवस
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



