भिलाई। 13 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : श्रावण शुक्ल सप्तमी 31 जुलाई को पूरे विश्व की जैन समाज मोक्ष सप्तमी पर्व मनाएगी। 23वें तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ ने इसी तिथि में झारखण्ड स्थित पारसनाथ हिल के स्वर्णभद्र कूट, श्री सम्मेदशिखर से मोक्ष प्राप्त किया था।भिलाई दुर्ग अंचल में विराजमान आर्यिका दुर्लभमती व आर्यिका अक्षयमती के ससंघ सान्निध्य में लगातार धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैँ। उन्हीं के आशीर्वाद से जैन युवा संघ के 140 सदस्यों द्वारा निरंतर युवाओं को धर्म मार्ग में लाने की मुहीम चल रही हैँ।
योगार्पण: एक सप्ताह तक जैन युवा संघ द्वारा योग शिविर लगाकर सभी समाज के लोगों को योग से जुड़कर स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी। युवा संघ के सचिन जैन, निशांत जैन व क्षितिज जैन की इसमें विशेष भूमिका रही।
मोक्ष सप्तमी पर्व: पूरे विश्व में यह पर्व केवल एक दिन मनाया जाता हैँ परन्तु भिलाई का युवा संघ विगत 2 वर्षो से इसे लगभग 2 माह पूर्व से मनाने लग जाता हैँ तथा प्रत्येक कार्यक्रम में उत्साह व उपस्थिति दोगुनी देखी जाती हैँ। 22 जून सेक्टर 6, 29 जून रुआबंधा, 6 जुलाई वैशाली नगर, 20 जुलाई नेहरू नगर, 27 जुलाई पारसधाम रिसाली व 31 जुलाई को सभी मंदिरों में यह कार्यक्रम बड़े रूप में मनाया जायेगा।
चतुर्थ श्रृंखला रिसाली: आज 13 जुलाई को मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर रिसाली में भव्य मुकुट सप्तमी पर्व मनाया गया। रिसाली जैन समाज व जैन युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में श्री पार्श्वनाथ पूजन व आचार्य श्री विद्यासागर जी की सामूहिक पूजन की गई।
प्रातः 7 बजे से जिनअभिषेक, शांतिधारा उपरांत संगीतमय पूजन व वात्सल्य भोज सम्पन्न हुआ। युवा संघ के अनेकान्त जैन, क्षितिज जैन, वरुण जैन, रवि जैन व श्रीमती नीलम जैन ने भक्तिभाव से सभी को ओत-प्रोत कर दिया। रिसाली व सेक्टर 6 की महिला मंडल द्वारा सुंदर द्रव्य सामग्री सजाकर सभी भक्तों से अर्पित करवाई।
आज के कार्यक्रम में प्रथम अभिषेक का सौभाग्य श्री संतोष जैन, विमल जैन, सौरभ जैन, अमित जैन एवं प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य ज्ञानचंद जी बाकलीवाल एवं परिवार, द्वितीय शांतिधारा का सौभाग्य विमल जैन एवं परिवार को प्राप्त हुआ। निर्वाण लाड़ू चढ़ाने के सौभाग्य त्रिशला महिला मंडल को प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में जैन समाज के.कमलेश जैन, संतोष जैन, सुनील जैन, विमल जैन, राजेश कौशल, श्रेयांश जैन, मनोज जैन, पुनीत जैन, प्रशांत जैन, सोमेश जैन, भरत गोधा, मुकेश जैन एवं अनेक भक्तजनों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। जैन समाज रिसाली के मंत्री व जैन युवा संघ के संरक्षक कमलेश जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए, 20 जुलाई को नेहरू नगर में आगामी कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु अपील की हैँ।