भिलाई। 09 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : नौ अगस्त, अगस्त क्रांति दिवस, जिसे “क्विट इंडिया मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है सन 1942 मे इसी दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोडो का आह्वान किया था और इस मूवमेंट से स्वतंत्रता आंदोलन ने एक महात्व पूर्ण मोड लिया था और अंग्रेजों के खिलाफ एक जबरदस्त जन आंदोलन खड़ा हो गया था। भिलाई मे भी अमर शहिदों की याद मे सेक्टर नाइन जवाहर लाल नेहरू अस्पताल मे अगस्त क्रांति के प्रतिक स्थल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने हेतु नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की प्रमुख रूप से पूर्व राज्य मंत्री बी डी कुरैशी, पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व महापौर दुर्ग आर एन वर्मा, पूर्व महापौर नीता लोधी, पूर्व महापौर दुर्ग धीरज बाकलिवाल, नगर पालिका निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू, रिसाली के सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद् के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, केशव चौबे, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी,वाय के सिंह, अतुल चंद साहू, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान, ब्लाक अध्यक्ष दानेशवरी साहु, गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद प्रभाकर, कोटेश्वर राव, सैम्युल डेविड, पार्षद अभय सोनी, सुरेश वर्मा, कोमल दास टंडन, आर बी के राव, रविशंकर सिंह, अरूण अग्रवाल, एस एम वैध, रामबचन यादव, मुकेश खूटे, जानकी राव, अरूण ठवकर, बी एल मालवीय, पी श्रिनिवास, सी अनिल, एस बाजी, गोविंद अग्रवाल, राजेन्द्र पाटिल, मोहम्मद जावेद, शेख अकरम, ललिता साहु, राजश्री उपलवार, मंजुलता अग्रवाल, शशि कला यादव आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा आभार प्रदर्शन सीजू एंथोनी ने किया।