भिलाई। 02 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : शिव सेना ने माँग की है कि दुर्ग भिलाई नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत वर्षो से बोरिंग खराब एवं बिगड़ी पड़ी है इन बोरिंग से खराब एवं दूषित पानी आ रहा है केमिकल्स युक्त बदबू दार पानी आ रहा है यह पानी के उपयोग से स्वस्थ पर बुरा असर हो रहा है ज्ञात हो दुषित पानी से डायरिया जैसे बीमारियां हो रही है शिव सेना के राजू गुप्ता ने अवगत कराया की :
1 बिगड़ी पड़ी बोरिंग को रिपेयर हेतु शिकायत पत्र देने पर भी निगम कर्मचारी आना कानी करते हैं कई महीनों बाद सुधार कार्य के लिए आते हैं रिपेरिंग के नाम पर खाना पूर्ति करते हैं कई बोरिंग में 20 फुट की खराब लीकेज केसिंग पाईप खोलकर ले जाते हैं दुबारा केसिंग पाईप नया लगता ही नहीं शीघ्र ही बोरिंग की मरम्मत किया जाय एवं पानी की जाँच की जाय।
2 शारदा पारा,संतोषी पारा,मदर टेरेसा,नगर खुर्सीपार, गौतम नगर, बापू नगर, सोनिया गांधी नगर,बालाजी नगर,क्षेत्र में पानी जनित बिमारी डायरिया फैलने से शहर में दो तीन लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है वार्ड 40 शंकर नगर छावनी बोरिंग नं 4, 6, का हैंडल घिस गये है करूणा हॉस्पिटल बोरिंग नं 13 केसिंग पाईप सड़ गया आज तक नया नहीं लगा एवं दूषित जल है केम्प 2 हनुमान मंदीर वार्ड 36 बोरिंग नं 253 का हैंडल जर्जर अवस्था मे है वार्ड 43 बोरिंग नं 10 उद्यान के पास वार्ड 50 बोरिंग नं 15, 20, का हैंडल खराब है खुर्सीपार वार्ड 42 एम पी आर रोड़ सद्भावना गणेशोत्सव समिति के सामने बोरिंग नं 4 उँचा करना होगा पंचशील उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने बोरिंग नं 8 हैंडल के अंदर के पार्टस घस गये हैं शारदा पारा वार्ड 32 कापरेटि के पीछे बोरिंग ख़राब है दुर्ग वार्ड 39 जिला कोर्ट परिसर कचहरी केंटीन के पास की हैंडपम्प बोरिंग कई वर्षों से बंद है आमजन को होती हैं परेशानियाँ पीने के लिए जल पानी का पाउंच खरीदना पड़ता है अतः बंद पड़ी जर्जर बोरिंगों का शीघ्र ही संसाधरण की शीघ्र आवश्यकता है कि समय रहते रहते सुधार हो बड़ी बीमारी जनहानी से बच सके ज्ञापन सौंपने वालों में शिव सेना के राजू गुप्ता, रमेश सिंह, संदीप हटवार , गगन कुमार, सुरेश वर्मा।
जर्जर खस्ता हाल खराब हैंड पंप बोरिंग को बनाऐ जाने बाबत् शिव सेना ने सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment