भिलाई। 12 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : शिव सेना द्वारा कलेक्टर से माँग की गई है कि आगामी दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजनों और शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए और निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही डीजे बजाने की अनुमति दी जाए। पिछले कुछ वर्षों में तेज आवाज में डीजे बजाने का चलन काफी बढ़ता जा रहा पूर्व में थ्री व्हीलर फोर व्हीलर में डीजे बजाये जाते थे अभी स्तिथि ऐसी है कि 25 से 40 फीट की ट्रक ट्रेलरों में साउंड सिस्टम बजते सुना जा सकता है पशु जानवर भी इसके म्यूजिक सिस्टम से इधर-उधर भागने लगते हैं जो बेहद चिंता का विषय है गणेश चतुर्थी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बजाये जाने वाले डीजे में बड़ों के साथ छोटे बच्चे भीड़ में नाचने लगते है जिससे जान का खतरा बना रहता है शहरों में तंग गलियों में विशेष मौकों पर वरन आये दिन 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर तेज आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजते सुना जा सकता है 1से 5 वर्ष के बच्चे डीजे के आस-पास से गुजरने से ध्वनी प्रदूषण से सबसे अधिक खतरा दूधमूहें बच्चों को है डीजे के शोर से कान का पर्दा को भी नुकसान पहुंचा सकता है उम्र बढ़ने के साथ उनके कान की सुनने की क्षमता कम होने लगती है धडकनें भी तेज होने लगती है जब इन आयोजनों के दौरान और लोगों की कारण सडकों पर घंटो तक ट्रेफिक जाम लग जाती है आपातकालीन सेवाएं रूक जाती है और आम आदमी का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है ध्वनी विस्तार यंत्र द्रारा उत्पन्न ध्वनी प्रदूषण से आमजन का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है डीजे की तेज आवाज से मरीजों को सही समय मदद नहीं मिलने से ब्रेन हेमरेज की सम्भावना अत्यधिक रहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव सुरेन्द्र यादव भिलाई जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता रमेश सिंह संदीप हटवार गगन कुमार आदि उपस्थित थे।