दुर्ग। 08 जून, 2024, (सीजी संदेश) : बिजनेसमैन के घर में डकैती की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। विजनेसमैन दिलीप मिश्रा के हाथ-पैर को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद घर की तलाशी लेकर 35 तोला सोना लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना और एसीसीयू टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की घटना है। रसमड़ा दिलीप टिम्बर के संचालक दिलीप मिश्रा का घर नेशनल हाइवे के किनारे है। वे अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश पहुंचे। घर के सामने दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद दिलीप मिश्रा को घेर लिए। उसका हाथ पैर को बांध दिए। आलमारी को तोड़ा और पूरा सामान बिखरा दिया। आलमारी में रखे 35 तोला सोना पर हाथ साफ कर दिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए।