भिलाई। 09 मार्च 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में अतंराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना पांडेय, अध्यक्षता आर एम ए श्रीमती जया ठाकुर विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री सैय्यद असलम थे उप स्वास्थ्य केन्द्र तर्रा विकास खंड पाटन की सेकंड एएनएम श्रीमती सुनीता देवांगन को उनके जीवन काल में संघर्षों ओर स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2021 से 24-25 तक प्रति वर्ष औसतन 45 से 52 समान्य प्रसव कराती आ रही है मुख्य अतिथि डा अर्चना पांडेय अध्यक्षता कर रही आर एम ए श्रीमती जया ठाकुर ने कहा महिलाओं का केवल महिला दिवस पर सम्मान हो ऐसा नहीं बल्कि हर मौके पर वे सम्मान की प्राप्त है विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सैय्यद असलम ने कहा कि सुनीता ने स्वास्थ्य विभाग का नाम रोशन किया है इनका जीवन संघर्षशील रहा पति की मृत्यु उपरांत उन्होंने अपने परिवार को संबल प्रदान करने जबरदस्त तरीके से परिस्थितियों का सामना किया जो प्रत्येक महिला के लिए प्रेरणा स्रोत है सुनीता देवांगन के अतिरिक्त नगर निगम चरोदा के सफाई कर्मचारी ओर जीवन दीप समिति कर्मचारियों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के महिला कर्मचारियों का भी उनके विशेष योगदान ओर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाली सेकेंड एएनएम सुनीता देवांगन ने कहा कि मैं सुरक्षित समान्य प्रसव कराकर मुझे जो प्रसन्नता और आत्म संतुष्टि होती है जिससे मैं अपने संघर्ष के दिनों को भूल जाती हूं इस कार्यक्रम में श्रीमती आर विश्वास श्रीमती तृप्ति चंद्राकर स्मृति बागडे श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती वर्षा सुल्लेरे शांता पाटिल नीना चक्रवर्ती संध्या वर्मा वेगु गवेल देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी कुमेश साहू चम्पा कली सोनी सरस्वती ठाकुर मीरा साहू उपस्थित रहे।