भिलाई। 26 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दुर्ग में रक्षा टीम इनर व्हील क्लब दुर्ग के द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनजान व्यक्तियों से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने, मोबाइल के उपयोग में सावधानी बरतने और छात्र-छात्राओं को साइबर डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में जागरूक किया गया।
सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा के द्वारा शाला परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई , पास्को एक्ट , नशे के उपयोग से होने वाली समस्या के बारे में एवं नशे से मुक्त होने के विभिन्न प्रकार साधनो की जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं को आवश्यक इमरजेंसी नंबर 112, 9479192099 की जानकारी दी जाकर अपनी निजी जानकारी अनजान व्यक्तियों से शेयर नहीं करने एवं सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर के साथ उपयोग एवं 1930 इमरजेंसी नम्बर के बारे में बताया गया, अपने मोबाइल पर महत्वपूर्ण नम्बर को सुरक्षित रखने साथ ही साथ अपने पास रखें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर ना करने एवं इमरजेंसी नंबरों की जानकारी दी गई उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को अपने माता-पिता एवं अपने गुरुजनों से शेयर करने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया । अपने पास रखे सामान जैसे पेन, पीन, बैग, बोतल, चाबी से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं सेल्फ डिफेंस बताया गया!
दुर्ग जिले के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दुर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 90 छात्र छात्राओं, स्कूल प्रिंसिपल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं, इनर व्हील क्लब के सदस्य उपस्थित रहे एवं महिला रक्षा टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        