भिलाई। 08 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : सेजस जनता भिलाई 3 के 2 खिलाड़ियों का चयन शालेय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ है। दिनांक 10 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता कबीरधाम में अयोजित है जिसमें 17 वर्ष बालिका सॉफ्टबॉल टीम में टी यशवनी कक्षा 10 वीं का चयन हुआ है। साथ ही कोरबा में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो दिनांक 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित है जिसमें 19 वर्ष बालक में लक्की कुमार भास्कर कक्षा 12 वी का चयन हुआ है। उक्त दोनों खिलाड़ियों के चयन पर शाला की प्राचार्य श्रीमति मीरा अनिल कुमार, श्रीमती निशा जैन, शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी साहू, तुलसी मारकाम, हुपेन्द्र चन्द्रा, प्रीति तेजस पाल, हेमलता गजपाल, रश्मि गुप्ता, रविप्रकाश देवांगन, सुनिर्मल कांत बंछोर, श्वेता करण, रेणुका खत्री, रश्मि चौबे, संध्या तिवारी, माधुरी गौतम, पूनम चंद कंवर , यादवेंद्र वर्मा, अभिषेक जामरे,अर्चना मिश्रा एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों के साथ यीतेश कुमार साहू व्यायाम शिक्षक को भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।