भिलाई। 19 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन स्पोर्ट्स हब भिलाई में किया गया। सेक्टर-7 स्थित कल्याण पीजी कॉलेज में दुर्ग सेक्टर लेवल बॉयज खो-खो टूर्नामेंट में तीन जिलों की टीमों ने भाग लिया। यहां पहले कॉलेजों की टीमों के बीच टक्कर हुई। उसके बाद स्टेट लेवल टूर्नामेंट के लिए दुर्ग सेक्टर की टीम का सलेक्शन भी किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भिलाई नगर निगम के कमिश्नर राजीव पाण्डेय ने प्लेयर्स को मोटिवेट किया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण किया। साथ ही अपने जीवन के कई प्रेरणास्पद संस्मरणों से बच्चों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। टूर्नामेंट में कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर भुनेश्वर साहू, सीनियर प्रोफेसर डॉ.सलीम अकील, सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ.ईश्वर सिंह बरगाह, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हेड डॉ.हरीश कश्यप और जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल तिवारी की सराहनीय और सक्रिय भूमिका रही।
आयोजक कल्याण पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विनय शर्मा ने कॉलेज की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों तक इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में कल्याण की टीम का ही दबदबा रहा। उन्होंने बताया कि लगभग चार दशक से कल्याण की टीम का क्रिकेट टूर्नामेंट में एकछत्र राज रहा। उन्होंने कहा कि परिणाम प्रतिकूल हो या फिर अनुकूल हो उससे कहीं ज्यादा यह मायने रखता है कि आपने मेहनत कितनी की है।
इस दौरान कल्याण कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ.लखन चौधरी, कॉमर्स के फैकल्टी हेड डॉ.सलीम अकील, एजुकेशन के फैकल्टी हेड डॉ.ईश्वर सिंह बरगाह, साइंस के फैकल्टी हेड डॉ.गुणवंत चंद्रौल, इंग्लिश डिपार्टमेंट के हेड डॉ.अनुराग पाण्डेय, हिंदी डिपार्टमेंट के हेड डॉ.सुधीर शर्मा, सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ.के.एन.दिनेश, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हेड डॉ.हरीश कश्यप, एजुकेशन डिपार्टमेंट के डॉ.पापा राव, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल तिवारी, कॉमर्स डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर अमित अग्रवाल, कॉमर्स डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
आठ टीमों ने दिखाया दम
इस टूर्नामेंट में तीन जिलों से आठ टीमें पहुंची थी। इसमें मेजबान कल्याण कॉलेज, उतई कॉलेज, साइंस कॉलेज दुर्ग, गवर्नमेंट कॉलेज बालोद, गवर्नमेंट कॉलेज नवागढ़, गवर्नमेंट कॉलेज बेमेतरा, गवर्नमेंट कॉलेज खेरथा और सुराना कॉलेज दुर्ग की टीम पहुंची थी। यहां इन टीमों के प्लेयर्स ने दमखम दिखाया।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर लक्ष्मेंद्र कुलदीप और सलेक्टर मनीष टोप्पो मौजूद रहे। जबकि विभिन्न महाविद्यालयों से वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ.नरेश धर दीवान, क्रीड़ाधिकारी डॉ.रमेश त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद जंघेल, भारती यादव, शिल्पा देवांगन और मणिशंकर उपस्थित रहे।
स्टेट के लिए बनी टीम
दुर्ग सेक्टर लेवल इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट के आधार पर दुर्ग सेक्टर की टीम का गठन किया गया। सेक्टर की टीम स्टेट लेवल खो-खो टूर्नामेंट में दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेगी। स्टेट लेवल टूर्नामेंट गवर्नमेंट एल.सी.एस पीजी कॉलेज, अंबागढ़ चौकी में 21 और 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यहां पूरे छत्तीसगढ़ से बॉयज खो-खो टीम पहुंचेगी और अपने-अपने सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेगी।



